मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Raju Srivastava again on ventilator, 100 degree fever, risk of infection
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (22:49 IST)

राजू श्रीवास्तव फिर वेंटिलेटर पर, 100 डिग्री बुखार, इंफेक्‍शन का खतरा

राजू श्रीवास्तव फिर वेंटिलेटर पर, 100 डिग्री बुखार, इंफेक्‍शन का खतरा - Raju Srivastava again on ventilator, 100 degree fever, risk of infection
नई दिल्ली। ख्यात कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 100 डिग्री बुखार आने के बाद गुरुवार को एक बार फिर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि राजू का ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर और हार्ट बीट बिल्कुल सामान्य है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है। उन्हें किसी भी तरह का इन्फेक्शन न हो इसलिए लोगों को उनके कमरे में नहीं जाने की सलाह दी गई है। 
 
जिम में दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव 23 दिन से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम उनका लगातार ध्यान रख रही है। उन्हें किसी भी प्रकार इन्फेक्शन नहीं हो इसके लिए राजू के कमरे में जाने की इजाजत किसी को भी नहीं है। डॉक्टरों के अलावा सिर्फ पत्नी शिखा और बेटी अंतरा ही उनके कमरे में जा सकती हैं।
 
डॉक्टरों के मुताबिक राजू को 25 अगस्त को होश आया था। उल्लेखनीय है कि गौरतलब है कि 9 अगस्त को राजू हर दिन की तरह की दिल्ली स्थित होटल के बाहर एक जिम में गए थे। वहीं ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज के दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ था और वे वहीं गिर गए थे। इसके बाद उन्हें तत्काल एम्स ले जाया गया था। 
ये भी पढ़ें
पति नींद में बातें करने लगे हैं : हसबैंड वाइफ जोक