गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rajasthan board declares 10th board results, check here
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जून 2022 (16:25 IST)

RBSE 10th Result 2022: राजस्थान 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

RBSE 10th Result 2022: राजस्थान 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे देखें अपना रिजल्ट rajasthan board declares 10th board results, check here - rajasthan board declares 10th board results, check here
जयपुर। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने 10वीं बोर्ड परीक्षा, 2022, प्रवेशिका और व्यावसयिक सेकेंडरी परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। ये नतीजे राज्य शिक्षा संकुल के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला द्वारा दोपहर 3 बजे जारी किए गए। रिजल्ट  82.89% फीसदी रहा। 12वीं बोर्ड की तरह 10वीं बोर्ड में भी लड़कियां अव्वल रहीं। 
 
ये रिजल्ट राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत 10वीं के 10,36,626, प्रवेशिका के 7,229 और व्यावसायिक सेकेंडरी के 56,215 विद्यार्थियों के लिए जारी किया गया है। 
 
रिजल्ट के आंकड़ों के अनुसार दसवीं कक्षा का कुल परिणाम 82.89 प्रतिशत रहा, जिसमें 84.38 प्रतिशत लडकियां और 81.62 प्रतिशत लड़के पास हुए। इसके अलावा प्रवेशिका में कुल 62.49 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। 
बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से 26 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गई थी। इस बार नागौर जिले के विधार्थियों का परीक्षा परिणाम सबसे अच्छा गया, जहां के 91.44 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए। 
 
इन आसान स्टेप्स से चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम -
1. rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जाएं। 
2. होम पेज पर 'RSBE 10th Result' लिंक पर क्लिक करें। 
3. अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालें। 
4. RBSE 10th result स्क्रीन पर खुलेगा। 
5. रिजल्ट चेक करें और उसका पीडीएफ या प्रिंट आउट निकालें। 
 
ये भी पढ़ें
UP में आपात स्थिति में उतरा विमान, अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त