• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rain in Mumbai, 12 trains of Ratalm mandal gets effected
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 सितम्बर 2019 (23:22 IST)

मुंबई में भारी बारिश का कहर, इन 12 ट्रेनों पर पड़ा असर

मुंबई में भारी बारिश का कहर, इन 12 ट्रेनों पर पड़ा असर - rain in Mumbai, 12 trains of Ratalm mandal gets effected
मुंबई। भीषण बारिश के कहर से मुंबई का हाल बेहाल है। बुधवार को हुई तेज बारिश की वजह से ट्रेन से लेकर सड़क तक पानी ही पानी नजर आने लगा। मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया है। वसई रोड- नालासोपारा- विरार खंड में भारी बारिश और जल जमाव के कारण रतलाम मंडल की 12 ट्रेनों पर बुरा असर पड़ा है।
 
इनमें से कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, कुछ की दूरी कम कर दी गई है तो कुछ ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है। आइए नजर डालते हैं इन 12 ट्रेनों पर...
 
निरस्त गाड़ियां : 
1. गाड़ी संख्या 22917 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस दिनांक 4 सितंबर 19 को बांद्रा से चलने वाली निरस्त रहेगी। 
2. गाड़ी संख्या 12939 पुणे-जयपुर एक्सप्रेस, दिनांक 4 सितंबर को पुणे से चलने वाली निरस्त रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 12940 जयपुर-पुणे एक्सप्रेस, दिनांक 4 सितंबर को जयपुर से चलने वाली निरस्त रहेगी। 
4. गाड़ी संख्या 12311 पुणे-इंदौर एक्सप्रेस, दिनांक 4 सितंबर को पुणे से चलने वाली निरस्त रहेगी।
 
शार्ट टर्मिनेट गाड़ियां : 
1. गाड़ी संख्या 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, बांद्रा से 4 सितंबर को चलने वाली ट्रेन को अंधेरी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया गया। यह ट्रेन अंधेरी से अमृतसर तक शार्ट टर्मिनेट रहेगी। 
2. गाड़ी संख्या 19024 फिरोजपुर मुंबई सेंट्रल जनता एक्सप्रेस दिनांक 3 सितंबर को चलने वाली, को वलसाढ़ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया गया। यह गाड़ी वलसाढ़ से मुंबई सेंट्रल तक शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी।
 
रेगुलेट गाड़ियां : 
1. गाड़ी संख्या 12951 मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 4 सितंबर को चलने वाली 1 घंटा विलंब से चलेगी। 
2. गाड़ी संख्या 12953 मुंबई सेंट्रल निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस 4 सितंबर को चलने वाली 1 घंटा विलंब से चलेगी।
3. गाड़ी संख्या 12955 मुंबई सेंट्रल जयपुर एक्सप्रेस 4 सितंबर को चलने वाली 1 घंटा विलंब से चलेगी।
4. गाड़ी संख्या 12961 मुंबई सेंट्रल इंदौर एक्सप्रेस 4 सितंबर को चलने वाली 1 घंटा विलंब से चलेगी।
5. गाड़ी संख्या 12903 मुंबई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस 4 सितंबर को चलने वाली 2 घंटा विलंब से चलेगी।
6. गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस 4 सितंबर को चलने वाली 1 घंटा विलंब से चलेगी।
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो
ये भी पढ़ें
बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में आग, धू-धूकर जलने लगा डिब्बा, करोड़ों का नुकसान