हरसूद में 6 घंटे में बरसा 5 इंच पानी, उफान पर नदियां, मुश्किल में कई गांव
हरसूद। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित हरसूद में छह घंटे में करीब पांच इंच बारिश से नर्मदा नदी की कई सहायक नदियां उफान पर है। इससे लगभग आधा दर्जन गांवों में बाढ़ से हालात नजर आ रहे हैं।
रूपा नदी के उफान पर आने से बोरी सराय गांव में पांच से छह फीट पानी भर गया। स्कूल, ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी समेत 80 से ज्यादा मकानों में पानी भरा हुआ है। अग्नी नदी के उफान पर आने से आशापुर गांव के डूबने का खतरा बढ़ गया है।
हरसूद में आज सुबह 8 बजे शुरू हुई तेज बारिश दोपहर 2 बजे तक जारी रही। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इन छह घंटों में पांच इंच से ज्यादा बारिश हुई। बारिश के कारण इंदिरा सागर बांध का वाटर लेवल 262.13 क्षमता से ज्यादा हो गया और बांध का पानी छोड़ना पड़ा।
इस वजह से काली माचल, पाताल, रूपारेल, घोड़ा पछाड़ और अग्नी आदी नदियां उफान पर आ गई। इस वजह से कई फीट पानी भर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक हरसूद में साढ़े 800 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है।