रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Rain in Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 अगस्त 2019 (14:36 IST)

मप्र के अनेक हिस्सों में तेज बारिश, 25 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा

मप्र के अनेक हिस्सों में तेज बारिश, 25 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा - Rain in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और आसपास के जिलों के अलावा राज्य के अनेक हिस्सों में पिछले 2 दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है। इस वजह से अनेक निचले स्थानों पर जलभराव की स्थितियां बनीं। प्रदेश में इस वर्ष मानसून सीजन में अब तक 51 जिलों में से 25 जिलों में सामान्य से अधिक, 20 में सामान्य और शेष जिलों में सामान्य से कम वर्षा दर्ज हुई है। सर्वाधिक वर्षा मंदसौर जिले में और सबसे कम वर्षा सीधी जिले में दर्ज की गई है।

राजधानी भोपाल में शुक्रवार देर शाम से लगातार बारिश हो रही है। आज सुबह से फिर वर्षा का क्रम बना हुआ है। भोपाल में कल शाम से आज सुबह साढ़े 8 बजे तक लगभग 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। आसपास के जिलों में भी बारिश हो रही है। विदिशा और रायसेन में लगभग 9-9 सेंटीमीटर वर्षा हुई।

स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार, इसके अलावा जबलपुर में 6 सेंटीमीटर, सागर में 4, दमोह में 3, छतरपुर में 2, टीकमगढ़ में एक, गुना में 2, होशंगाबाद में 4, बैतूल में 3 और बालाघाट में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई है। इसके अलावा सतना, रीवा, सीधी, गुना, शाजापुर, ग्वालियर, नरसिंहपुर, दतिया, मंडला और धार आदि जिलों में भी बारिश हुई है।

केंद्र का कहना है कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण यह बारिश हो रही है और आगामी 24 घंटों के दौरान भी उक्त स्थानों के साथ ही मध्यप्रदेश में अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है। फिलहाल गंभीर बाढ़ जैसी सूचनाएं कहीं से प्राप्त नहीं हुई हैं।

हालांकि निचले इलाकों में अनेक जगहों पर पानी भरने की सूचनाएं हैं। वहीं बारिश के कारण संबंधित जिलों का प्रशासन और राज्य स्तर पर प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।राज्य में पिछले एक माह से वर्षा का क्रम जारी है और अधिकांश स्थानों पर औसतन बारिश हो चुकी है।

प्रदेश के 25 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश : प्रदेश में इस वर्ष मानसून सीजन में अब तक 51 जिलों में से 25 जिलों में सामान्य से अधिक, 20 में सामान्य और शेष जिलों में सामान्य से कम वर्षा दर्ज हुई है। सर्वाधिक वर्षा मंदसौर जिले में और सबसे कम वर्षा सीधी जिले में दर्ज की गई है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष एक जून से अभी तक सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिलों में मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, शाजापुर, भोपाल, झाबुआ, राजगढ़, बड़वानी, रतलाम, उज्जैन, गुना, बुरहानपुर, सीहोर, अलीराजपुर, खंडवा, इंदौर, नरसिंहपुर, जबलपुर, रायसेन, श्योपुर-कलां, अशोकनगर, सिंगरौली, धार, खरगोन और देवास शामिल हैं।

सामान्य वर्षा वाले जिले विदिशा, होशंगाबाद, मंडला, रीवा, सागर, दमोह, उमरिया, बैतूल, भिंड, डिंडौरी, मुरैना, टीकमगढ़, हरदा, शिवपुरी, सतना, अनूपपुर, छतरपुर, सिवनी, दतिया और ग्वालियर हैं, जबकि पन्ना, छिंदवाड़ा, बालाघाट, कटनी, शहडोल और सीधी सामान्य से कम वर्षा वाले जिले हैं। मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अभी भी बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल और आसपास के जिलों में कल रात से ही लगातार वर्षा का क्रम जारी है।
ये भी पढ़ें
पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली का निधन