• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhis meeting with Kamal Nath
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (23:31 IST)

राहुल गांधी और कमलनाथ की मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में खलबली, क्या मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी

राहुल गांधी और कमलनाथ की मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में खलबली, क्या मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी - Rahul Gandhis meeting with Kamal Nath
Rahul Gandhis meeting with Kamal Nath : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ से मुलाकात कर पार्टी एवं राजनीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यहां कमलनाथ के आवास पर जाकर ऐसे समय मुलाकात की है, जब अगले महीने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।
कमलनाथ के पुत्र और पूर्व सांसद नकुल नाथ ने अपने पिता और राहुल गांधी के बीच मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘‘लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनके निवास पहुंचकर मुलाकात की एवं पार्टी हित के लिए विभिन्न मुद्दों पर भोजन पर चर्चा की।’’ ऐसी अटकलें हैं कि कमलनाथ को संगठन में कोई भूमिका मिल सकती है।
राहुल गांधी की कमलनाथ से मुलाकात लंबे समय बाद हुई है। पिछले साल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी नेतृत्व की कमलनाथ के साथ नाराजगी की खबरें आई थीं। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
SCO Summit : पाक PM ने मिलाया हाथ, डिनर पार्टी से पहले कैसी रही शहबाज-जयशंकर की मुलाकात, क्या हुई दोनों नेताओं में बात