• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi visiting Gorakhpur BRD Medical College
Written By
Last Modified: रविवार, 20 अगस्त 2017 (09:14 IST)

गोरखपुर हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले राहुल, बोले

Rahul Gandhi
गोरखपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत के बाद पीड़ित परिवारवालों से मिलने पहुंचे। राहुल ने गोरखपुर के कई गांवों का दौरा किया और ऐसे परिवारों से मिले, जिनके बच्चों की बीआरडी अस्पताल में मौत हुई थी। उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनकी आवाज सरकार तक 
पहुंचाने का वादा किया।
 
राहुल के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह और आराधना मिश्रा भी मौजूद थे। राहुल गांधी शाम को बीआरडी अस्पताल भी जाएंगे और इंसेफेलाइटिस पीड़ित बच्चों से मिलेंगे। इस अस्पताल में पिछले दिनों 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी। 
 
इस मौके पर राहुल के साथ गोरखपुर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नवी आजाद ने कहा 5 बार गोरखपुर से सांसद रहने के बावजूद उन्होंने (यूपी सीएम) अस्पताल के लिए कुछ नहीं किया। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
जारी है ब्लू व्हेल चैलेंज का आतंक, चौथी मंजिल से कूदा लड़का!