गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi to spend 8 days in Jammu and Kashmir in concluding phase of Bharat Jodo Yatra
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (21:12 IST)

'भारत जोड़ो यात्रा' के समापन चरण में जम्मू-कश्मीर में 8 दिन बिताएंगे राहुल गांधी

'भारत जोड़ो यात्रा' के समापन चरण में जम्मू-कश्मीर में 8 दिन बिताएंगे राहुल गांधी - Rahul Gandhi to spend 8 days in Jammu and Kashmir in concluding phase of Bharat Jodo Yatra
जम्मू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' के समापन चरण के दौरान जम्मू-कश्मीर में 8 दिन बिताएंगे। पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य रजनी पाटिल ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की जम्मू-कश्मीर मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि गांधी अगले महीने के तीसरे सप्ताह में केंद्र शासित प्रदेश में प्रवेश कर सकते हैं। पाटिल ने आम लोगों, राजनीतिक, सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों से यात्रा में शामिल होने की अपील की।

पाटिल ने यहां जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कहा, राहुल गांधी जनवरी के तीसरे सप्ताह में जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने के बाद 8 दिन यहां बिताएंगे। इनमें से 4 दिन वे जम्मू, जबकि 4 दिन कश्मीर में गुजारेंगे। तारीख और मार्ग अभी तय नहीं हुआ है।Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
नाबालिग बेटी से बार-बार बलात्कार करने वाले पिता को मरते दम तक कैद