राहुल ने 4 हवाईअड्डों में बची हिस्सेदारी बेचने की योजना को लेकर सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद हवाईअड्डों में अपनी बची हिस्सेदारी बेचने की सरकार की योजना को लेकर सोमवार को उस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि निजीकरण से जनता के हितों का नुकसान होता है और कुछ उद्योगपतियों को फायदा होता है।
उन्होंने ट्वीट किया, बनाना नहीं, सिर्फ़ बेचना जानता है। निजीकरण से जनता के हितों का नुकसान होता है और कुछ उद्योगपतियों को फायदा होता है। खबरों के मुताबिक, सरकार ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद हवाई ड्डों में अपनी बची हिस्सेदारी बेचने की योजना तैयार की है।
सरकार ने संपत्तियों की बिक्री कर 2.5 लाख करोड़ रुपए जुटाने की योजना तैयार की है। इसी के तहत इन हवाईअड्डों में सरकार अपनी शेष हिस्सेदारी भी बेचना चाह रही है। ये हवाईअड्डे पहले से निजीकृत हैं। हालांकि इनमें विमान पत्तन प्राधिकरण के माध्यम से सरकार की कुछ हिस्सेदारी अभी बची है।(भाषा)