गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi said, India is under the grip of totalitarian forces
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (18:24 IST)

अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में जा रहा है भारत : राहुल गांधी

अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में जा रहा है भारत : राहुल गांधी - Rahul Gandhi said, India is under the grip of totalitarian forces
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐतिहासिक दांडी मार्च की वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारत आरएसएस की अगुवाई वाली अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में जा रहा है।उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में ‘नमक सत्याग्रह’ की घोषणा करते हुए 78 लोगों ने 12 मार्च 1930 से दांडी यात्रा शुरू की थी।

राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, गांधी जी के दांडी मार्च ने पूरी दुनिया को आजादी का एक स्पष्ट संदेश 
दिया था। उन्होंने यह भी कहा, भारत आरएसएस की अगुवाई वाली अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में तेजी से जा रहा है।

ऐसे में हमें सामूहिक स्वतंत्रता के प्रति अपनी निजी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहिए। चलिए गांधी के 
उदाहरण से मार्गदर्शन लें और आजादी की तरफ मार्च जारी रखें। जय हिंद।(भाषा)
ये भी पढ़ें
नवाज बोले इमरान से... मेरी बेटी को कुछ हुआ तो ...!