रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi targeted the central government over inflation
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जून 2022 (17:11 IST)

मोदी सरकार ने न तो देश से वफादारी निभाई और न ही जनता से : राहुल गांधी

मोदी सरकार ने न तो देश से वफादारी निभाई और न ही जनता से : राहुल गांधी - Rahul Gandhi targeted the central government over inflation
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने न तो देश से वफ़ादारी निभाई, न ही जनता से।

उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, वफ़ादारी और अदाकारी में फर्क है। मोदी सरकार ने न तो देश से वफ़ादारी निभाई, न ही जनता से। मैं बात कर रहा हूं महंगाई की। अगर आपको लग रहा है कि महंगाई आगे चलकर कम हो जाएगी, तो आप ग़लतफहमी में हैं। आने वाले दिनों में मोदी सरकार के नए प्रहार के लिए तैयार हो जाइए।

राहुल गांधी ने कहा, आरबीआई ने रेपो रेट में 0.5 प्रतिशत का इज़ाफ़ा किया है, जो अब बढ़कर 4.9 प्रतिशत हो गया है। आरबीआई के अनुसार 2022-23 में महंगाई और ज़्यादा बढ़ने वाली है, वहीं खुदरा महंगाई 6.7 प्रतिशत रहने वाली है।

उन्होंने दावा किया, सरकार की गलत आर्थिक नीतियों ने आम जनता पर महंगाई का ऐसा बोझ डाला है कि अब लोगों के बर्दाश्त से बाहर हो रहा है। होम, ऑटो, पर्सनल लोन और मासिक किस्त महंगी होंगी। कांग्रेस नेता ने सवाल किया, मध्यमवर्गीय और नौकरी-पेशा लोग कहां जाएं और अपना परिवार कैसे पालें?(भाषा)
ये भी पढ़ें
महापौर चुनाव के लिए कांग्रेस ने तय किए 11 नाम, भोपाल से विभा पटेल के साथ कई विधायकों पर लगाया दांव