गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi said, there is an economic slowdown in the country, BJP has no answer
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 जून 2022 (17:07 IST)

देश में आर्थिक मंदी दिख रही है, भाजपा के पास कोई जवाब नहीं : राहुल गांधी

देश में आर्थिक मंदी दिख रही है, भाजपा के पास कोई जवाब नहीं : राहुल गांधी - Rahul Gandhi said, there is an economic slowdown in the country, BJP has no answer
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि देश में आर्थिक मंदी स्पष्ट रूप से नजर आ रही है, लेकिन नीतिगत दिवालिएपन की शिकार इस सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।

उन्होंने यह दावा भी किया कि देश में आज प्रति व्यक्ति आय दो साल पहले की तुलना में भी कम हो गई है। राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, भारतीय परिवार महंगाई और नौकरियां जाने की मार झेल रहे हैं। आज प्रति व्यक्ति आय दो साल पहले की तुलना में भी कम है।

प्रति व्यक्ति आय 94,270 रुपए से घटकर 91,481 रुपए हो गई है। भारत की आर्थिक मंदी साफ नजर आती है। नीतिगत दिवालिएपन की शिकार भाजपा सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने दावा किया कि आर्थिक हालात आगे और खराब होंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मुंडे की टिप्पणी पर सुप्रिया ने दिया जवाब, बोलीं- हर नेता अपनी पार्टी से मुख्यमंत्री चाहता है...