सीने पर SC-ST लिखा, राहुल ने कहा संविधान पर हमला
धार जिला अस्पताल में पुलिस भर्ती के दौरान युवकों के सीने पर एससी-एसटी लिखने को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संविधान पर हमला बताया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा सरकार के जातिवादी रवैये ने देश की छाती पर छुरा मारा है। मध्यप्रदेश में युवाओं के सीने पर एससी-एसटी लिखकर देश के संविधान पर हमला किया है। ये भाजपा और आरएसएस की सोच है। यही सोच कभी दलितों के गले में हांडी टंगवाती थी, शरीर में झाडू बंधवाती थी, मंदिर में घुसने नहीं देती थी। हम इस सोच को हराएंगे।'
गौरलतब है कि मध्यप्रदेश के धार जिले में आरक्षकों की भर्ती के लिए हुई मेडिकल परीक्षण के दौरान उम्मीदवारों के सीने पर उनकी जाति एससी एवं एसटी (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति) स्केज पेन से लिख दी गई।