जब राहुल गांधी बोले, मैं पहले से शादीशुदा हूं
हैदराबाद। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि वह पहले से शादीशुदा है।
दो दिनों के दौरे पर हैदराबाद पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्थानीय संपादकों से बातचीत में बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है। हालांकि इसके साथ ही अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी कांग्रेस के साथ ही शादी कर ली है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने साथ ही दावा किया कि नरेंद्र मोदी 2019 में प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा 230 सीटें नहीं जीत पाएगी, इस वजह मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे।
राहुल गांधी ने इस सवाल पर चुप्पी साध ली कि कांग्रेस और दूसरे गैर बीजेपी दलों के बहुमत पाने की स्थिति में प्रधानमंत्री कौन होगा?