मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi US Dollar Rupee Congress
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (12:20 IST)

मोदी जी आपने वह कर दिखाया, जो कांग्रेस 70 साल में नहीं कर पाई

Narendra Modi
नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में जबरदस्त गिरावट को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय इतिहास में यह पहला मौका है जब एक डॉलर की कीमत 70 रुपए के करीब पहुंच गई। 
 
कांग्रेस ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर लिखा, मोदीजी ने अंतत: वह कर दिखाया, जो हमने 70 सालों में नहीं किया।
 
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, भारतीय इतिहास में यह पहला मौका है जब एक डॉलर की कीमत 69.93 पर पहुंच गई। 
 
सुरजेवाला ने कहा कि जिस तरह रुपए के मूल्य में गिरावट आ रही है, देश विश्व व्यापार में बने रहने के लिए सक्षम नहीं होगा। यह आर्थिक कारणों से नहीं हुआ है, बल्कि आपकी भ्रष्ट राजनीति इसकी वजह है।
ये भी पढ़ें
लोकतंत्र का भविष्य समन्वय में है संघर्ष में नहीं