शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Central Government, Terrorist, Congress
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 अगस्त 2018 (12:04 IST)

लंदन में खालिस्तान की रैली पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, आतंकवाद को हवा देने वाली साजिश पर चुप क्यों मोदी सरकार

Narendra Modi
नई दिल्ली। लंदन में खालिस्तान समर्थकों की रैली को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को भाजपा, अकाली दल और मोदी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि पंजाब में आतंकवाद को फिर से हवा देने की खतरनाक साजिश पर इन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है।


पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने लंदन में खालिस्तान समर्थकों की रैली से जुड़ी एक खबर ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि 'पंजाब में आतंकवाद को फिर से हवा देने के लिए खतरनाक साजिश रची गई है। भाजपा और अकाली दल चुप क्यों हैं?

उन्होंने सवाल किया कि 56 इंच वाली मोदी सरकार ने भी हैरान करने वाली चुप्पी क्यों साध रखी है? कांग्रेस नेता ने आगे पूछा कि क्या ये देश के टुकड़े करने वाली षड्यंत्रकारी गतिविधि नहीं? तो फिर चुप्पी क्यों? (भाषा)
ये भी पढ़ें
38 लाख की देशी लग्जरी क्रूजर बाइक, फीचर्स में कमाल, लुक भी शानदार