मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi's statement regarding evaluation of leaders
Written By
Last Updated :कोझिकोड (केरल) , बुधवार, 29 नवंबर 2023 (14:58 IST)

राहुल गांधी बोले, कुछ नेताओं की पहचान संपत्ति से नहीं संतानों से

rahul gandhi
Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को कहा कि कुछ नेताओं (leaders) का मूल्यांकन उनके साधारण पहनावे या कम कीमत वाली घड़ियों के आधार पर नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे आम जनता से अपनी असली संपत्ति छिपाने में 'बहुत चतुर' होते हैं।
 
वे यहां इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के दिवंगत नेता पी. सीथी हाजी पर लिखी गई एक किताब के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं के असली स्वभाव को उनके बच्चों को देखकर पहचाना जा सकता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं कई नेताओं से मिलता हूं और जैसा कि आप जानते हैं, वे बहुत चतुर लोग हैं। आज के नेता आपको केवल वही दिखाएंगे, जो वे आपको दिखाना चाहते हैं।
 
राहुल गांधी ने कहा कि कभी-कभी जब वे मुझसे मिलने आते हैं, तो साधारण कपड़े, कम कीमत वाली घड़ियां और फटे जूते पहनकर आते हैं। जब आप उनके घर जाते हैं तो वहां उनके पास बड़ी बीएमडब्ल्यू होती हैं। ये लोग बहुत चतुर होते हैं। वे जानते हैं कि आप क्या देख रहे हैं?
 
उनके मुताबिक नेता कपड़ों और पहनावे की अन्य चीजों के जरिए अपनी असलियत को छिपा सकते हैं, लेकिन जब बात उनके बच्चों की आती है तो सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि इसी कारण उन्हें इन व्यक्तियों का त्वरित और सटीक मूल्यांकन करने के लिए एक नए तरीके का सहारा लेना पड़ा।
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में लगभग 18 साल बिताने और विभिन्न नेताओं के साथ बातचीत करने के बाद लोगों के मूल्यांकन या परख का यह बुलेटप्रूफ तरीका ईजाद किया है। गांधी ने कहा कि मुझे यह बुलेटप्रूफ रास्ता ढूंढने में 18 साल लग गए, जहां किसी व्यक्ति के लिए अपने बारे में सच्चाई छिपाना असंभव होगा। मैं उनसे अपने बच्चों को मेरे पास भेजने के लिए कहता हूं। बच्चों के साथ सच्चाई छिपाई नहीं जा सकती।
 
हाजी आईयूएमएल के नेता और केरल की 9वीं विधानसभा में सत्तापक्ष के मुख्य सचेतक थे। राहुल गांधी के अनुसार वे हाजी के बारे में ज्यादा नहीं जानते, क्योंकि वे उनसे कभी नहीं मिले, लेकिन उनके पुत्र पी.के. बशीर को देखकर वे अंदाजा लगा सकते हैं कि दिवंगत आईयूएमएल नेता किस तरह के व्यक्ति थे।
 
उन्होंने कहा कि मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि वे (बशीर) अपने पिता की छाप हैं। मैं उन्हें देखकर उनके पिता के बारे में जान सकता हूं। कुछ भी छिपाया नहीं जा सकता।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मुंबई में नाराज प्रेमी ने महिला का गला रेता, हालत गंभीर