शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi's Flying Kiss
Last Updated : सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (20:09 IST)

आंख मारने वाले राहुल गांधी ने अब दिया Flying Kiss (वीडियो)

Rahul Gandhi
भरी संसद में आंख मारने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब अपने फ्लाइंग किस को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, जबलपुर के रोड शो में राहुल फ्लाइंग किस करते नजर आए।


जबलपुर पहुंचे राहुल गांधी ने ग्वारीघाट में मां नर्मदा की आरती की और मां नर्मदा को दूषित न करने की कसम खाई। वे करीब 20 मिनट तक आरती में शामिल हुए। आरती के बाद राहुल गांधी रोड शो के लिए रवाना हुए। उसी वक्त रास्ते के पास हाथ में गुलाब के फूल लिए खड़ीं कुछ युवतियों ने उन्हें गुलाब देने की कोशिश की।
इस बीच, लड़कियों को लगा कि राहुल ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया, लेकिन अगले ही पल राहुल पलटे और युवती से गुलाब का फूल ले लिया, फूल लेते ही वह युवती खुशी से उछल पड़ी। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने वहां खड़ी दूसरी युवतियों से गुलाब का फूल ले लिया। बस, फिर क्या था राहुल-राहुल के नारे लगने लगे। रोड शो के दौरान राहुल न सिर्फ लोगों का अभिवादन कर रहे थे, बल्कि एक बार तो उन्होंने फ्लाइंग किस भी उछाल दिया।