गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi's statement
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 अक्टूबर 2018 (11:01 IST)

राहुल गांधी ने कहा, सहयोगी चाहेंगे तो बनूंगा पीएम, माया के फैसले से कोई फर्क नहीं पड़ेगा

राहुल गांधी ने कहा, सहयोगी चाहेंगे तो बनूंगा पीएम, माया के फैसले से कोई फर्क नहीं पड़ेगा - Rahul Gandhi's statement
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के मध्यप्रदेश में गठबंधन न करने के फैसले और खुद के प्रधानमंत्री बनने को लेकर अहम बयान दिया है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनके अलग होने से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की संभावनाओं पर बहुत फर्क नहीं पड़ेगा।


हालांकि राहुल गांधी ने मायावती के 2019 के आम चुनाव में साथ आने की उम्मीद भी जताई। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि यदि सहयोगी दल इस पर सहमत होंगे तो जरूर प्रधानमंत्री बनूंगा।

एक कार्यक्रम में राहुल ने कहा, मैं नहीं मानता कि बीएसपी के मध्यप्रदेश में गठबंधन न करने से हमें बहुत फर्क पड़ेगा। राहुल ने कहा कि यह बेहतर होता यदि हम गठबंधन बनाने में सफल हो पाते। कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत की उम्मीद जताई।

अगले साल पार्टी के सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री पद के सवाल को लेकर राहुल ने कहा, विपक्षी पार्टियों ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पहले बीजेपी को हराने का फैसला लिया है और उसके बाद प्रधानमंत्री पद को लेकर निर्णय लिया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि यदि सहयोगी दल उन्हें प्रधानमंत्री देखना चाहें तो? राहुल ने कहा, यदि वे चाहते हैं तो निश्चित तौर पर।

उल्लेखनीय है कि बसपा की मुखिया मायावती ने बुधवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान कर दिया था कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में उनकी पार्टी किसी भी कीमत पर कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी। बीजेपी के खिलाफ 2019 में महागठबंधन बनाने की कोशिशों में जुटी कांग्रेस को उनके इस ऐलान से करारा झटका लगा है। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
5 राज्यों में Election की तारीखों का ऐलान आज संभव, EC ने 3 बजे बुलाई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस