कब बहाल होगी राहुल गांधी की संसद सदस्यता, स्पीकर ने दिया जवाब
Rahul Gandhi News : सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए उनकी सजा पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने अपील लंबित रहने तक गांधी की दोष सिद्धि और सजा पर रोक लगा दी। इस फैसले के बाद कहा जा रहा है कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो गई है। जानिए कैसे बहाल होगी राहुल की संसद सदस्यता।
केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद रहे राहुल गांधी की संसद सदस्यता की बहाली का फैसला लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ही करेंगे। अदालत ने फैसला दोष सिद्धि और सजा पर दिया है। इस आधार पर राहुल की संसद सदस्यता बहाल हो सकती है। बहरहाल उनकी सदस्यता बहाली लगभग तय है।
राहुल की संसद सदस्यता बहाली के लिए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर से बात की है। स्पीकर को फैसले की कॉपी का इंतजार है। कोर्ट का निर्णय देखकर ही राहुल गांधी की सदस्यता पर फैसला लेंगे।
इसी तरह अगर लोकसभा चुनाव आने तक फैसला नहीं होता है तो राहुल गांधी लोकसभा चुनाव भी लड़ सकेंगे। इस फैसले चुनाव आयोग द्वारा चुनाव लड़ने पर लगाई गई रोक स्वत: ही समाप्त हो गई है।
I.N.D.I.A को मिलेगी मजबूती : भारत जोड़ों यात्रा के बाद बदली छवि के साथ राहुल गांधी पहले से ज्यादा मजबूत नजर आ रहे हैं। अगर संसद में राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होती है तो इससे विपक्षी गठबंधन इंडिया की संसद में ताकत और बढ़ जाएगी।
2 सत्रों में बढ़ेगी सरकार की मुश्किल : लोकसभा चुनाव से पहले संसद के 2 सत्र शेष हैं। सरकार इससे पहले यूसीसी समेत कई महत्वपूर्ण बिल पास करवाना चाहती है। राहुल गांधी के संसद में आने से विपक्ष की ताकत बढ़ेगी और सरकार के लिए बिल पास करवाना पहले की अपेक्षा ज्यादा मुश्किल होगा।