राहुल गांधी को मानहानि मामले में मिली जमानत
पटना। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान एक विवादित भाषण देने के बाद दर्ज हुए मानहानि के केस में जमानत मिल गई है। अदालत ने राहुल को 10 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है। सुशील कुमार मोदी की ओर से दायर की गई इस याचिका पर सुनवाई के दौरान राहुल ने जमानत की अपील की थी।
खबरों के मुताबिक, सीजेएम की अदालत ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान एक विवादित भाषण देने के बाद दर्ज हुए मानहानि के एक केस में राहुल गांधी को जमानत दे दी है। शनिवार को मानहानि के इस मामले में पटना की अदालत में पेश होने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, कहा- सत्यमेव जयते।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली में कहा था कि सभी चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं। राहुल गांधी का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बैंक धोखाधड़ी आरोपी नीरव मोदी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की ओर था।