शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhavrao Scindia statue removed for road widening in MP
Last Modified: रविवार, 17 नवंबर 2024 (08:36 IST)

सड़क चौड़ीकरण के लिए हटाई माधवराव सिंधिया की प्रतिमा, 4 अधिकारी निलंबित

madhya pradesh news in hindi
भोपाल। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में कांग्रेस के दिवंगत नेता माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को आपत्तिजनक तरीके से हटाए जाने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अपने 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया और अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया। निर्माण कंपनी के भी 2 अधिकारियों को हटा दिया गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस संबंध में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था।
 
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्रतिमा के गले में फंदा बांधकर उसे एक भारी भरकम मशीन की मदद से हटाते हुए देखा जा सकता है। दिवंगत माधवराव सिंधिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता हैं। ज्योतिरादित्य ने 2020 में कांग्रेस छोड़कर सत्तारूढ़ भाजपा का दामन थाम लिया था।
 
एनएचएआई (कटनी) के परियोजना निदेशक आनंद प्रसाद ने बताया, हमने दो कर्मचारियों टीम लीडर राजेश कुमार नेमा और सहायक पुल अभियंता दीपक सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निर्माण कंपनी के इंजीनियर मनोज वर्मा और आशीष सिंह परिहार को भी निलंबित कर दिया गया है। एनएचएआई के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए हैं।
 
उन्होंने एक बयान में बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 का हिस्सा कटनी बाईपास को दो लेन से बढ़ाकर चार लेन का किया जा रहा है। सिंधिया की प्रतिमा पहले से ही चाका जंक्शन पर स्थापित है और इसे दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाना था। हालांकि खबरों में प्रतिमा को आपत्तिजनक तरीके से स्थानांतरित करने पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: DRDO ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, राजनाथ ने दी बधाई