बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Geeta Jayanti will be celebrated in a grand manner in the state: Chief Minister Dr. Mohan Yadav
Last Modified: शनिवार, 16 नवंबर 2024 (12:39 IST)

प्रदेश में गीता जयंती भव्य रूप में मनाई जाएगी: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पटेल नगर इस्कॉन मंदिर में दीपदान महोत्सव में हिस्सा लिया

प्रदेश में गीता जयंती भव्य रूप में मनाई जाएगी: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव - Geeta Jayanti will be celebrated in a grand manner in the state: Chief Minister Dr. Mohan Yadav
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में अनेक त्योहार जैसे जन्माष्टमी, विजयादशमी और गोवर्धन पूजा आदि सरकार और समाज ने मिलकर मनाए हैं। इस क्रम में राज्य सरकार पूरे प्रदेश में भव्य रूप में गीता जयंती मनाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने शुक्रवार को  पटेल नगर स्थित इस्कॉन मंदिर में श्री राधावल्लभ जी के श्रीविग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा और दीपदान महोत्सव में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भक्त गण को बधाई दी।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि आज से लगभग 20 वर्ष पूर्व उज्जैन में इस्कॉन मंदिर प्रारंभ होने पर उन्होंने स्वामी भक्त निवास जी के सानिध्य में कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। आज पुनः उनके साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला है। वे कृपा पूर्वक इंग्लैंड से यहां पधारे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार उन सभी स्थानों को तीर्थ स्थल बनाएगी, जहां भगवान श्री कृष्ण के चरण पड़े हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्तिक पूर्णिमा पर हुए इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस्कॉन मंदिर परिसर में भक्ति में लीन एक  साढ़े पांच वर्ष के बालक कृष्णप्रेम को गोद में उठाकर स्नेह दुलार किया
ये भी पढ़ें
मोदी बोले, पूर्व की सरकारों ने वोट बैंक की राजनीति की और हमने लोगों का विश्वास हासिल किया