गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amarinder Singh said, Rahul Gandhi's resignation will inspire
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 जुलाई 2019 (14:26 IST)

करिश्माई नेता ही कांग्रेस में फूंक सकता है नई जान, प्रेरणा देगा राहुल का इस्तीफा : अमरिंदर सिंह

करिश्माई नेता ही कांग्रेस में फूंक सकता है नई जान, प्रेरणा देगा राहुल का इस्तीफा : अमरिंदर सिंह - Amarinder Singh said, Rahul Gandhi's resignation will inspire
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि किसी युवा नेता को ही कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की जगह लेनी चाहिए, जो कि कांग्रेस को वापसी करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि कोई युवा और करिश्माई नेता ही कांग्रेस में नई जान फूंक सकता है।

उन्होंने कहा कि दूरगामी सोच रखने वाला कोई युवा नेता ही गांधी के दुर्भाग्यपूर्ण इस्तीफे के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रेरित करेगा। सिंह ने कांग्रेस कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) को राहुल की जगह लेने के लिए एक करिश्‍माई और युवा नेता को ढूंढने की अपील की जो लोगों को प्रेरित करे और जो पूरे भारत की पसंद हो और जिसकी जमीनी स्तर पर भी पकड़ अच्छी हो।

उन्होंने कहा कि राहुल ने युवा नेतृत्व को पार्टी की बागडोर देने और उसे ऊंचाई पर पहुंचाने का रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि भारत सबसे बड़ी युवा आबादी के मामले में दुनिया में अग्रणी है, यह स्वाभाविक है कि एक युवा नेता इसे समझ सकेगा और लोगों की आकांक्षाओं एवं इच्छाओं को और अधिक अच्छे से जानेगा।

सिंह ने कहा, पार्टी नेतृत्व में कोई भी बदलाव भारतीय समाज की वास्तविकता को प्रतिबिंबित करने वाला होना चाहिए, जहां उसकी 65 प्रतिशत आबादी की आयु 35 वर्ष से कम है। सिंह ने कहा कि गांधी का इस्तीफे को लेकर दृढ़ रुख निराशाजनक और पार्टी के लिए एक धक्का है, जिससे एक युवा नेता के करिश्माई नेतृत्व के अधीन ही उभरा जा सकता है। उन्होंने कहा, केवल एक युवा नेता ही पार्टी में नई जान फूंक सकता है।
ये भी पढ़ें
'बल्लामार' बेटे को नोटिस मिलने की जानकारी पिता कैलाश विजयवर्गीय को नहीं