गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Navjot Singh Sidhu meets Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जून 2019 (16:26 IST)

अमरिंदर से नाराजी के बीच राहुल और प्रियंका गांधी से मिले सिद्धू

अमरिंदर से नाराजी के बीच राहुल और प्रियंका गांधी से मिले सिद्धू - Navjot Singh Sidhu meets Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ विवाद की खबरों के बीच पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें पंजाब के राजनीतिक हालात से अवगत कराया।
 
सिद्धू ने गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान वहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस कोषाध्यक्ष अहमद पटेल भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि पटेल सिद्धू तथा कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच जारी विवाद को शांत करने के प्रयास में जुटे हैं।
 
कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद सिद्धू ने ट्वीट किया कि उन्होंने गांधी से मुलाकात कर पूरे प्रकरण को लेकर एक पत्र सौंपा है। सिद्धू ने एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें वह गांधी और श्रीमती वाड्रा के बीच में खड़े हैं।
  
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू से पर्यटन तथा संस्कृति जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय छीनकर उन्हें ऊर्जा तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री बनाया था। मंत्रिपरिषद के दायित्वों में फेरबदल के बाद कैप्टन सिंह ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई जिसमें सिद्धू मौजूद नहीं थे।
 
मुख्यमंत्री ने लोकसभा के चुनाव प्रचार के दौरान सिद्धू पर पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले बयान देने का आरोप लगाते हुए हाईकमान से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की उम्मीद जताई थी।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
जन्मदिन पर बोरवेल में फंसा हुआ है मासूम, 90 घंटे से जारी है जिंदगी की जंग