सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. election commission issues showcause notice to navjot singh sidhu
Written By
Last Updated : रविवार, 21 अप्रैल 2019 (00:14 IST)

मुस्लिम मतदाताओं वाले बयान से बढ़ीं सिद्धू की मुश्किलें, चुनाव आयोग ने दिया कारण बताओ नोटिस

Navjot Singh Sidhu। लोकसभा चुनाव 2019 : मुस्लिम मतदाताओं वाले बयान पर मुश्किल में सिद्धू, चुनाव आयोग ने दिया नोटिस - election commission issues showcause notice to navjot singh sidhu
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को शनिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। यह नोटिस सिद्धू की उस टिप्पणी को लेकर जारी किया गया है जिसमें उन्होंने बिहार में मुस्लिम मतदाताओं के वोट बांटे जाने के प्रयास के बारे में कथित तौर पर चेतावनी दी थी।
 
चुनाव आयोग ने कहा कि सिद्धू ने प्रथम दृष्ट्या लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता, चुनाव कानून और राजनीतिक प्रचार के लिए धार्मिक संदर्भों के जिक्र पर उच्चतम न्यायालय की रोक का उल्लंघन किया है। कांग्रेस नेता को नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। आयोग ने कहा है कि उक्त समयसीमा के भीतर जवाब नहीं मिलने पर बिना सूचित किए सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
चुनाव आयोग ने सिद्धू के खिलाफ उक्त टिप्पणी को लेकर बिहार के कटिहार में एक प्राथमिकी दर्ज होने का भी जिक्र किया है। सिद्धू के खिलाफ जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 123 समेत दंड सहिता की अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
सिद्धू ने 16 अप्रैल को कटिहार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुस्लिम मतदाताओं से एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हराने के लिए मतदान करने की अपील कर विवाद खड़ा कर दिया था। सिद्धू कटिहार में कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कमलनाथ पर लगाया सिख दंगों में शामिल होने का आरोप