रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Case of Akash Vijayavagya

'बल्लामार' बेटे को नोटिस मिलने की जानकारी पिता कैलाश विजयवर्गीय को नहीं

'बल्लामार' बेटे को नोटिस मिलने की जानकारी पिता कैलाश विजयवर्गीय को नहीं - Case of Akash Vijayavagya
भोपाल। बल्लामार विधायक बेटे के नगर निगम अफसर को सार्वजनिक तौर पर पीटने के मामले में पिता और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अब भी मीडिया में कुछ भी खुलकर बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी ने बेटे आकाश को कोई नोटिस दिया है या नहीं, इसकी जानकारी उनको नहीं है।

पूरे विवाद के बाद पहली बार भोपाल में पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी ने बेटे आकाश को कोई नोटिस दिया है या नहीं, इसकी जानकारी उनको नहीं है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनको सामाचार पत्रों से जरूर जानकारी मिली है, लेकिन वे अभी दिल्ली से आ रहे हैं, इसलिए उनको कोई जानकारी नहीं है।

वहीं मीडिया ने जब पूछा कि पूरे विवाद के बाद आकाश नजर नहीं आ रहे हैं तो विजयवर्गीय ने कहा कि अब इस पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है। पिता की हैसियत से आकाश को जितना समझाना चाहिए था, जितना डांटना चाहिए था, कर चुका हूं।
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी ने अदालत में किया आत्मसमर्पण, जमानत पर छूटे