मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Case of BJP legislator Akash Vijayvargiya

'बल्लामार' विधायक पर कार्रवाई के सवाल पर कन्नी काट गए शिवराज, कांग्रेस ने कसा तंज

Akash Vijayvargiya
भोपाल। भले ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के बल्लेबाज विधायक आकाश विजयवर्गीय के बल्ला चलाने के मामले में नाराजगी जाहिर कर चुके हों लेकिन मध्य प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता अब भी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय से जुड़े सवालों का जवाब देने से बचते और कन्नी काटते नजर आ रहे हैं।

पूरे मामले पर शुरू से जवाब देने से बच रहे भाजपा नेता अब भी आकाश के खिलाफ खुलकर नहीं बोल पी रहे हैं। मीडिया के हर सवाल का हाजिर जवाब देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जब आकाश विजयवर्गीय से जुड़ा सवाल किया तो शिवराज बोलने से बचते नज़र आए।

सदस्यता अभियान की बैठक के बाद शिवराज जब मीडिया से बातचीत करने आए तो सदस्यता अभियान पर तो खूब बोले लेकिन जब उनसे आकाश विजयवर्गीय के संबंध में सवाल किया गया तो शिवराज ने चुप्पी साध ली और सवाल का जवाब दिए बगैर अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। इसके साथ ही सदस्यता अभियान बैठक में शामिल होने आए अन्य नेता भी मीडिया से इस बारे में बचते नजर आए।

कांग्रेस ने कसा तंज : भाजपा के बल्लामार विधायक के बहाने अब कांग्रेस भाजपा पर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि उनको नहीं लगता भाजपा कैलाश विजयवर्गीय के बेटे के खिलाफ कोई भी कार्रवाई कर पाएगी, क्योंकि अब तक भाजपा का कोई भी नेता मोदीजी के बयान का समर्थन करने का साहस नहीं जुटा पाया है, वहीं आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर जिस तरह पूरी भाजपा मौन है, उससे तो यही लगता है कि आज कैलाश विजयवर्गीय का कद भाजपा से भी बड़ा हो गया है, जिस तरह साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ मोदी की नाराजगी के बाद कार्रवाई की बात केवल हवा हवाई ही साबित हुई थी, उसी तरह इस बार भी होगी।