रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi National General Secretary Kailash Vijayvargiya
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 जुलाई 2019 (10:14 IST)

आकाश की 'बल्लेबाजी' पर प्रधानमंत्री के सख्त तेवर पर बोले कैलाश विजयवर्गीय- पितातुल्य हैं मोदी

आकाश की 'बल्लेबाजी' पर प्रधानमंत्री के सख्त तेवर पर बोले कैलाश विजयवर्गीय- पितातुल्य हैं मोदी - Prime Minister Narendra Modi National General Secretary Kailash Vijayvargiya
आकाश विजयवर्गीय की 'बल्लेबाजी' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीखे बयान के बाद आकाश के पिता बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मोदीजी परिवार के मुखिया और पिता तुल्य हैं। उनके इस बयान में भी अपनापन छिपा है। खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद मध्यप्रदेश में भाजपा नेता सकते में और कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
 
बुधवार को दूसरे दिन भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा होती रही‍ कि आकाश पर कार्रवाई होगी या नहीं, लेकिन मामला सीधे प्रधानमंत्री से जुड़े होने के कारण को भी पार्टी पदाधिकारी भी इस मामले पर बोलने से बचते रहे।
 
कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों को कहा कि बीजेपी एक परिवार की तरह है और सबसे अनुशासित पार्टी भी है। पार्टी में अगर किसी से कोई गलती होती है तो पिता और मुखिया का अधिकार होता है कि वो उसे डांटे और समझाए। 
 
अनुशासन सभी के लिए एक जैसा लागू होता है। उन्होंने कहा कि आकाश के लिए पीएम मोदी के ये शब्द राजनीति में नई ऊर्जा देने का काम करेंगे। पार्टी का नेतृत्व जो भी कहता या करता है, वो सभी के लिए हमेशा सर्वमान्य होता है।
आकाश को संगठन थमा सकता है नोटिस : इस राजनीतिक गलियारों में ये भी चर्चाएं है कि आकाश विजयवर्गीय को नोटिस दिया जा सकता है।बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश भाजपा संगठन अब आकाश को नोटिस देकर जवाब मांग सकता है। सूत्रों के अनुसार तो केंद्रीय संगठन से कार्रवाई के लिए हरी झंडी मिल गई है।
ये भी पढ़ें
पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आज, अहमदाबाद में अमित शाह ने की मंगल आरती