• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. BJP Notice to Aakash Vijaywargiya
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 जुलाई 2019 (17:36 IST)

आकाश विजयवर्गीय को झटका, भाजपा ने दिया नोटिस

आकाश विजयवर्गीय को झटका, भाजपा ने दिया नोटिस - BJP Notice to Aakash Vijaywargiya
नई दिल्ली। पिछले दिनों निगम अधिकारी को बल्ले से पीटने वाले भाजपा विधायक और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को पार्टी ने नोटिस जारी कर दिया है। 
 
पार्टी की अनुशासन समिति ने आकाश को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि बेटा किसी का भी उसे पार्टी से बाहर कर देना चाहिए।
 
हालांकि मोदी के सख्त बयान के बावजूद पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि आकाश को नोटिस जारी कर पूरे मामले की इतिश्री कर ली जाएगी। आकाश को इस मामले में न्यायिक हिरासत में भी रहना पड़ा था। 
 
ये भी पढ़ें
अरविन्द केजरीवाल को किसने बताया सबसे बड़ा लुटेरा?