मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. BJP can take action against akash vijayvargiya
Written By विशेष प्रतिनिधि

मुश्किल में भाजपा के ‘बल्लामार’ विधायक आकाश विजयवर्गीय, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

मुश्किल में भाजपा के ‘बल्लामार’ विधायक आकाश विजयवर्गीय, हो सकती है बड़ी कार्रवाई - BJP can take action against akash vijayvargiya
भोपाल। इंदौर में भाजपा के ‘बल्लामार’ विधायक आकाश विजयवर्गीय की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी के बाद अब पार्टी भाजपा विधायक के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
 
पार्टी सूत्र बताते हैं कि प्रदेश नेतृत्व इस बारे में पार्टी हाईकमान से चर्चा कर भाजपा विधायक के बारे में कोई बड़ा फैसला ले सकता है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह इस वक्त दिल्ली में ही हैं और बताया जा रहा है कि पूरे मसले को लेकर उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ चर्चा भी कर ली है।
 
सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी जल्द ही पूरे मामले में आकाश विजयवर्गीय को कारण बताओ नोटिस जारी करके निलंबन जैसी बड़ी कार्रवाई भी कर सकती है। भाजपा के दिग्गज नेता और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को लेकर प्रधानमंत्री की टिप्पणी के बाद अब प्रदेश भाजपा के नेता भी उलझन में पड़ गए हैं। 
 
पूरी घटना के बाद अब तक इस मसले पर कुछ नहीं बोलने वाले पार्टी के बड़े नेताओं के बाद अब अन्य नेताओं ने भी दूरी बना ली है। वहीं अब पीएम की नाराजगी के बाद आकाश ने भी सार्वजनिक कार्यक्रमों और मीडिया से दूरी बना ली है। वहीं पार्टी इंदौर जेल से रिहाई के वक्त आकाश का स्वागत करने वाले स्थानीय नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है।

आकाश से नाराज हैं प्रधानमंत्री मोदी : इंदौर में नगर निगम की बल्ले से पिटाई करके सुर्खियों में आए भाजपा ने के विधायक आकाश विजयवर्गीय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाराज हैं। मंगलवार को दिल्ली पार्टी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने भाजपा विधायक का बिना नाम लिए नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी की छवि को खराब करने वाले नेताओं को वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
 
बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में नेताओं को अपने आचरण और मार्यादा को ध्यान में रखना चाहिए। पीएम मोदी ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि बेटा किसी का भी हो मनमानी नहीं चलेगी, ऐसे लोग जो पार्टी की छवि को खराब करते हैं ऐसे लोगों की पार्टी में बाहर कर देना चाहिए।
 
प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान पिछले दिनों इंदौर में भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय की निगम अफसर की सार्वजनिक तौर पर बल्ले से पिटाई से जोड़कर देखा जा रहा है।