रविवार, 21 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi attacks PM Modi on unemployment
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (15:30 IST)

राहुल बोले, खतरनाक बेरोजगारी संकट पर ध्यान देने का समय, 84,000 नौकरियां खत्म

राहुल बोले, खतरनाक बेरोजगारी संकट पर ध्यान देने का समय, 84,000 नौकरियां खत्म - Rahul Gandhi attacks PM Modi on unemployment
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ वैश्विक ब्रांड के भारत छोड़ने की खबर का हवाला देते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि ‘हेट इन इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ साथ-साथ नहीं चल सकते।
 
उन्होंने देश में बेरोजगारी की स्थिति का भी जिक्र किया और प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह इस संकट से निपटने पर ध्यान दें।
 
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'कारोबार भारत से बाहर ले जाने की सुगमता है। सात वैश्विक ब्रांड, नौ फैक्ट्रियां और 649 डीलरशिप चले गए। 84,000 नौकरियां खत्म हो गईं।'

उन्होंने कहा, 'मोदी जी, ‘हेट इन इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ साथ-साथ नहीं चल सकते। भारत के खतरनाक बेरोजगारी संकट पर ध्यान देने का समय है।'
 
साथ में राहुल ने एक फोटो भी शेयर किया इसमें 2017 से 2022 के बीच भारत छोड़कर गई 7 दिग्गज कंपनियों का जिक्र है।