एयर इंडिया के विमान को उतारने के लिए RAF ने लड़ाकू विमान भेजा, मुंबई में 7 मामले दर्ज
Air India plane emergency landing in London: रॉयल एयर फोर्स (RAF) ने बृहस्पतिवार को एयर इंडिया के उस विमान का मार्गदर्शन कर उसे उतारने के लिए एक लड़ाकू विमान को भेजा, जिसमें बम रखे होने की धमकी दी गई थी। बाद में हालांकि विमान को लंदन में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। दूसरी ओर, मुंबई में विमानों में बम रखने की फर्जी सूचना के मामले में 7 मामले दर्ज किए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि बिना किसी अप्रिय घटना के विमान को उतार लिया गया और नागरिक हवाई यातायात नियंत्रण के निर्देश पर विमान को उसके मूल गंतव्य की ओर रवाना किया गया। एयरलाइन अधिकारी ने बताया कि विमान को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया। नॉरफॉक पुलिस ने एक बयान में कहा कि पुलिस इस बात की पुष्टि कर सकती है कि काउंटी के निवासियों द्वारा गुरुवार दोपहर (17 अक्टूबर) सुनी गई तेज आवाज आरएएफ विमान की थी और यह कोई विस्फोट नहीं था।
ALSO READ: न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली किया गया डायवर्ट
मुंबई में 7 मामले दर्ज : मुंबई पुलिस ने पिछले तीन दिनों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम रखे होने की फर्जी सूचना को लेकर कम से कम सात मामले दर्ज किए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन धमकियों से प्रभावित एयरलाइन में एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तार आदि शामिल हैं।
ALSO READ: अकासा एयर के विमान में भी बम की धमकी, दिल्ली लौटा
उन्होंने बताया कि सहार थाने में 4 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से दो मामले बृहस्पतिवार को दर्ज किए गए, जबकि तीन मामले एयरपोर्ट थाने में दर्ज किए गए। अधिकारी ने बताया कि इन सभी मामलों में धमकियां देने के लिए सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस तकनीकी विश्लेषण के जरिए अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
ALSO READ: फ्रैंकफर्ट से मुंबई आए विस्तारा के विमान में बम की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग
पिछले 4 दिनों में भारत भर में विभिन्न भारतीय एयरलाइन की कम से कम 25 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं। कुछ विमानों का मार्ग बदला गया। ये सभी धमकियां झूठी साबित हुईं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala