रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mumbai police arrested one accused bomb in flight threat minor in custody
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (22:14 IST)

एयरलाइंस को फर्जी बम धमकी देने के आरोप में नाबालिग गिरफ्‍तार, दोस्त को फंसाने के लिए रची साजिश

एयरलाइंस को फर्जी बम धमकी देने के आरोप में नाबालिग गिरफ्‍तार, दोस्त को फंसाने के लिए रची साजिश - mumbai police arrested one accused bomb in flight threat minor in custody
पिछले दिनों देश की कई बड़ी एयर लाइंस में बम की धमकी खबरें सामने आईं। मीडिया खबरों के मुताबिक इस मामले में छत्तीसगढ़ में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। जानकारी मिलते ही नाबालिग के माता-पिता को नोटिस दिया गया और नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड (JJB) को सौंप दिया गया। 
 
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि नाबालिग और उसके दोस्त के बीच पैसों को लेकर विवाद था। इसी वजह से उसने दोस्त को फंसाने के लिए ये साजिश रची। पुलिस के मुताबिक 'X' पर पोस्ट कर विमान को उड़ाने की धमकी दी गई थी।  लिखा था कि इंडिगो की मुंबई-मस्कट, मुंबई-जेद्दाह और एयर इंडिया की मुंबई-न्यूयॉर्क फ्लाइट में 6 किलो RDX, 6 आतंकवादी हैं। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने FIR दर्ज की थी। 
 
मीडिया खबरों के मुताबिक नाबालिग ने कथित तौर पर 14 अक्टूबर को धमकियां भेजने के लिए अपने दोस्त के नाम से एक्स पर एक अकाउंट बनाया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि उसे बुधवार को पकड़ा गया।

क्या कहा मुंबई पुलिस ने : एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि  प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि एक दुकानदार के साथ वित्तीय विवाद के बाद लड़के ने ‘एक्स’ पर सोशल मीडिया अकाउंट बनाया और ये पोस्ट किए। अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने सोमवार और मंगलवार को विभिन्न एयरलाइन को जारी फर्जी बम धमकी के सिलसिले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं।
 
चार दिन की हिरासत : पुलिस उपायुक्त (जोन 8) मनीष कलवनिया ने स्पष्ट किया कि मंगलवार को दी गईं धमकियों के संदेश जारी करने में नाबालिग शामिल नहीं था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कक्षा 11 के इस छात्र ने सोमवार को छत्तीसगढ़ से कथित तौर पर तीन पोस्ट किए और विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में एक दुकान मालिक के साथ वित्तीय विवाद का संकेत मिला है।
 
डीसीपी ने कहा कि लड़के को मंगलवार को मुंबई में किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया और चार दिन की हिरासत में भेज दिया गया।
 
क्या बोले मंत्री : नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बुधवार को कहा कि सरकार विमानों मे बम रखे होने की धमकी से जुड़े मामलों पर करीबी नजर रख रही है और इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
भारतीय विमानन कंपनियों को हाल में मिली बम की धमकियों की कड़ी निंदा करते हुए मंत्री ने यह भी कहा कि मुंबई पुलिस ने ऐसे तीन मामलों में शामिल एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है और उड़ानों के संचालन में व्यवधान के लिए जिम्मेदार अन्य लोगों की पहचान करके उन पर मुकदमा चलाया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​सभी मामलों पर सक्रियता से कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि हम स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं और उच्चतम सुरक्षा मानकों को बनाए रखना सुनिश्चित कर रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन में विभिन्न घरेलू विमानन कंपनियों की 19 उड़ानों में बम रखे होने की धमकी मिली है और ये धमकियां अफवाह निकली हैं। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
नीतीश के साथ फिर गठबंधन नहीं, उनका समय समाप्त हो चुका : तेजस्वी यादव