गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rabul gandhi says, new congress president will decide my role
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (15:07 IST)

राहुल का बड़ा बयान, नए कांग्रेस अध्यक्ष ही तय करेंगे मेरी भूमिका

राहुल का बड़ा बयान, नए कांग्रेस अध्यक्ष ही तय करेंगे मेरी भूमिका - Rabul gandhi says, new congress president will decide my role
अडोनी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सासंद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष सर्वोच्च प्राधिकारी हैं और वहीं पार्टी के आगे के रुख के बारे में फैसला करेंगे। राहुल ने स्पष्‍ट कहा कि कांग्रेस अध्‍यक्ष ही पार्टी में मेरी भूमिका तय करेंगे। उल्लेखनीय है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को हराकर कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि नए अध्यक्ष यह तय करेंगे कि मेरी भूमिका क्या है और मुझे क्या जिम्मेदारी दी जाएगी। राहुल से जब पूछा गया कि क्या वह नए अध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगे, उन्होंने कहा कि जाहिर है।
 
उन्होंने कि अध्यक्ष कांग्रेस में सर्वोच्च अधिकारी हैं और हर कोई उन्हें रिपोर्ट करता है। मेरी भूमिका... मैं बहुत स्पष्ट हूं... कांग्रेस अध्यक्ष तय करेंगे कि मेरी भूमिका क्या है और मुझे क्या जिम्मेदारी दी जाएगी।
 
शशि थरूर द्वारा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अनियमितता के आरोप लगाए जाने के सवाल पर राहुल ने कहा कि इससे निपटने के लिये पार्टी के पास एक संस्थागत ढांचा है।
 
उन्होंने कहा कि हम एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जिसके अंदर एक निर्वाचन आयोग है जिसमें टीएन शेषन (भूतपूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त) जैसे व्यक्ति हैं। मिस्त्री बिल्कुल निष्पक्ष व्यक्ति हैं। अनियमितताओं पर फैसला हमारा निर्वाचन आयोग लेगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
गुजरात चुनाव से पहले केजरीवाल का पीएम मोदी को सरकारी स्कूलों को शानदार बनाने का ऑफर