गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Questions raised on the deportation of Indians living illegally in America
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (16:41 IST)

विपक्ष ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों के निर्वासन के तरीके पर उठाया सवाल

निर्वासित लोगों ने दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उनके हाथ-पैरों में हथकड़ी लगी रही और अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ही उन्हें खोला गया।

विपक्ष ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों के निर्वासन के तरीके पर उठाया सवाल - Questions raised on the deportation of Indians living illegally in America
case of deportation of Indians: विपक्षी दलों (opposition parties) के कई सांसदों ने अमेरिका (US) में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने के तरीके को लेकर गुरुवार को सरकार की आलोचना की तथा प्रवासियों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर सवाल उठाए। बुधवार को एक अमेरिकी सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा। अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सरकार द्वारा निर्वासित भारतीयों का यह पहला जत्था है।ALSO READ: निर्वासित भारतीयों के हाथों में हथकड़ी पर बवाल, मोदी और ट्रंप की दोस्ती पर भी उठे सवाल
 
पूरी यात्रा के दौरान हाथ-पैरों में हथकड़ी लगी रही : निर्वासित लोगों ने दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उनके हाथ-पैरों में हथकड़ी लगी रही और अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ही उन्हें खोला गया। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अखिलेश यादव समेत विपक्षी सांसदों ने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारतीयों के साथ किए गए व्यवहार के विरोध में संसद परिसर में प्रदर्शन किया। विपक्ष के कुछ नेताओं ने हथकड़ी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया।ALSO READ: हाथों में हथकड़ी, पैरों में बेड़ियां, इस तरह अमेरिका से भारत पहुंचे 104 निर्वासित
 
विपक्ष के हमलों के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि सरकार उचित समय पर अपनी राय रखेगी। उन्होंने कहा कि यह एक नीतिगत फैसला है और विपक्ष को इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि जिस तरह से भारतीयों को वापस भेजा गया, वह सरकार की बेबसी को दर्शाता है।
 
हम देश का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे : उन्होंने संसद परिसर में कहा कि महिलाओं के साथ जो व्यवहार किया गया और उन्हें अपराधियों की तरह हथकड़ी लगाकर वापस लाया गया, हम देश का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए देश की प्रतिष्ठा से ज्यादा उनकी व्यक्तिगत छवि महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह एक काला दिन है प्रधानमंत्री चुप हैं।ALSO READ: अमृतसर से अहमदाबाद पहुंचे अमेरिका से निर्वासित 33 प्रवासी
 
के.सी. वेणुगोपाल ने आश्चर्य जताया : कांग्रेस के एक अन्य नेता के.सी. वेणुगोपाल ने आश्चर्य जताया कि भारत और अमेरिका के बीच राजनयिक संबंध ऐसी स्थितियों को टालने में क्यों काम नहीं आ रहे हैं। लोकसभा सदस्य ने कहा कि हमने इस मुद्दे पर संसद में कार्य स्थगन का नोटिस दिया है।ALSO READ: अमेरिका से भारतीयों को निर्वासित करने का मामला, कांग्रेस ने सरकार को घेरा
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि अमेरिका को वहां अवैध रूप से रह रहे लोगों को वापस भेजने का कानूनी अधिकार है, लेकिन जिस तरह से उन्हें वापस भेजा गया, हम उसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि इस काम के लिए असैन्य विमान का इस्तेमाल किया जा सकता था। तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद ने भी भारतीयों को वापस भेजने के तरीके पर सवाल उठाया और इस घटना को पीड़ादायक बताया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta