क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका में किया था चुनाव प्रचार?
एस जयशंकर ने गुरुवार को राज्यसभा में कांग्रेस पर बार-बार गलतबयानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं किया था
हुसैन अमेरिका में कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजे जाने का मुद्दा उठाने का प्रयास कर रहे थे। इस पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि सदस्य (हुसैन) अपनी पार्टी के रूख के तहत गलतबयानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं किया और कांग्रेस पार्टी बार-बार ऐसा बयान देती रही है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta