• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 6 february 2025 live update
Last Updated : गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (16:24 IST)

राज्यसभा में पीएम मोदी बोले, कांग्रेस में सबका साथ नहीं

modi
Latest News Today Live Updates in Hindi: राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्‍ट्रपति के अभिभाषण में विकसित भारत का संकल्प। पल पल की जानकारी... 


04:24 PM, 6th Feb
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम जनता जर्नादन की पूजा करने वाले लोग है।
-आज जातिवाद का जहर फैलाने की कोशिश हो रही है। 
-कांग्रेस ने OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया। हमारी सरकार ने OBC समाज की मांग को पूरा किया। 
-हमने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण दिया। हमारी सरकार ने SC-ST एक्ट को मजबूत किया।
-कांग्रेस को बाबा साहेब से नफरत। उनके नाम से कांग्रेस चिढ़ जाती थी। आज मजबूरी में कांग्रेस को जय भीम बोलना पड़ रहा है। 
-हमारे फैसले का हर समुदाय ने स्वागत किया। 

04:10 PM, 6th Feb
-राज्यसभा में पीएम मोदी बोले, राष्‍ट्रपति का अभिभाषण प्रेरक, मागदर्शक। उन्होंने भारत की उपलब्धियों के बारे में, दुनिया की भारत से अपेक्षाओं के बारे में और भारत के सामान्य मानवी का आत्मविश्वास, विकसित भारत का संकल्प जैसे सभी विषयों की विस्तार से चर्चा की थी।
-यहां पर 'सबका साथ-सबका विकास' पर बहुत कुछ कहा गया। 'सबका साथ-सबका विकास' तो हम सबका दायित्व है। इसलिए देश ने हम सबको यहां बैठने का अवसर दिया है।
-कांग्रेस में सबका साथ नहीं, घालमेल है। 
-कांग्रेस के लिए फैमिली फर्स्ट। कांग्रेस चुनाव के समय वोट की खेती करती है। 
-जनता ने हमें तीसरी बार मौका दिया। हमारा मॉडल तुष्‍टिकरण वाला नहीं संतुष्‍टिकरण वाला। 
-जनता ने हमारे विकास मॉडल का समर्थन किया।

02:12 PM, 6th Feb

-अवैध प्रवासी मुद्दे पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि हर देश में लोगों की राष्ट्रीयता की जांच होती है। इसे लेकर कोई भेदभाव नहीं किया जाता। अमेरिका में अवैध भारतीय प्रवासी अमानवीय स्थिति में फंसे थे। उन्होंने कहा कि वापसी की प्रक्रिया कोई नई नहीं है। हर साल प्रवासियों को उनके देश भेजा जाता है। अमेरिका ने भी नियमों के तहत भारतीयों को भेजा था। 
 
इस बीच, विपक्ष ने सवाल उठाए कि सरकार ने भारतीयों की वापसी के लिए विमान क्यों नहीं भेजा। भारतीयों के हाथ में बेड़ियां बांधकर क्यों भेजा गयाऊ भारतीयों के साथ हुई बदसलूकी पर सरकार चुप क्यों है? 

12:04 PM, 6th Feb
-संसद में हाथों में हथखड़ी लगाकर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन। प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई सांसद प्रदर्शन में शामिल। 
-अमेरिका से भारतीयों की वापसी पर दोपहर 2 बजे संसद में बोलेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर। 

11:52 AM, 6th Feb
प्रयागराज महाकुंभ में हंगामा
प्रयागराज महाकुंभ में पांटून पुल नंबर 10 पर भारी हंगामा। पुल बंद होने की वजह से लोगों में काफी गुस्सा। बताया जा रहा है कि अधिकारी सिर्फ इस पुल से प्रशासनिक गाड़ियां ही निकलने दे रहे हैं। 

11:15 AM, 6th Feb
-भारतीयों की वापसी पर संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, विपक्ष ने उठाए जबरन वापसी पर सवाल।  
-लोकसभा में जोरदार नारेबाजी की जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 10 मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
-हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 
-कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि मैं अमेरिका सरकार के इस रवैये से बेहद दुखी हूं। भारत और अमेरिका के बीच संबंध अच्छे हैं लेकिन उन्होंने जिस तरीके से 100  से ज्यादा भारतीयों को मिलिट्री प्लेन से भेजा है, वो पूरी तरह से अमानवीय है। विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री को इसपर अपनी बात रखनी चाहिए। 

10:23 AM, 6th Feb
आप ने दिल्ली पुलिस पर लगाया भाजपा और उनके गुंडों को संरक्षण देने का आरोप। पार्टी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि भाजपा के गुंडों ने कल संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया जी पर हमला किया। उन्होंने दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत की तो 5 घंटे बाद शिकायत दर्ज हुई। इसके बाद MLC के नाम पर पूरी रात अस्पताल में बैठाया गया और अब भी थाने में बैठा रखा है। पुलिस जो बर्ताव आरोपी के साथ करती है, वह पीड़ित के साथ किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस साफ-साफ कह रही है कि अगर किसी ने भी बीजेपी और उसके गुंडों के खिलाफ शिकायत की तो उसके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा।

09:20 AM, 6th Feb
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को लड़कियों और महिलाओं के खेलों में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित करना है। ट्रंप का यह शासकीय आदेश ऐसे समय में आया है, जब राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन होने वाला है।

09:07 AM, 6th Feb
-बांग्लादेश में फिर हिंसा भड़की। शेख हसीना के पिता मुजीबुर्रहमान के घर में घुसे लोग, तोड़फोड़ की। चाचा के घर को बुलडोजर से गिराया।
-10 ग्राम सोना पहली बार साढ़े 84 हजार रुपए के पार, 36 दिनों में 8495 रुपए कीमत बढ़ी, इस साल दाम 90 हजार तक जा सकते हैं।

07:43 AM, 6th Feb
राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर आज शाम जवाब देंगे पीएम नरेंद्र मोदी। लोकसभा में पेश हो सकता है नया आयकर बिल। महाकुंभ हादसे पर आज संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार। विपक्ष कर रहा है भगदड़ मामले में सरकार से जवाब की मांग। 

07:41 AM, 6th Feb
दिल्ली में बुधवार को विधानसभा चुनाव में 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। 11 में से 9 एक्जिट पोल में दिल्ली में भाजपा की सरकार, सच हुए एक्जिट पोल तो 27 साल बाद होगी सत्ता में भाजपा की वापसी, 8 फरवरी को आएंगे परिणाम।
ये भी पढ़ें
इंदौर में खत्‍म होता खाकी का रुआब, एक महीने में पुलिस पर 3 हमले, एक हत्‍या, सरेआम पिटते पुलिसकर्मी