गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi pariksha par charcha
Last Updated : गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (16:10 IST)

पीएम मोदी 10 फरवरी को करेंगे परीक्षा पे चर्चा, दीपिका पादुकोण से मैरी कॉम तक यह दिग्गज होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वार्षिक ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आठवां संस्करण एक अलग प्रारूप में आयोजित किया जाएगा।

पीएम मोदी 10 फरवरी को करेंगे परीक्षा पे चर्चा, दीपिका पादुकोण से मैरी कॉम तक यह दिग्गज होंगे शामिल - PM Modi pariksha par charcha
PM Modi Pariksha par charcha : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वार्षिक ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आठवां संस्करण एक अलग प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। इसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, 6 बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जैसी प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी।
 
10 फरवरी को प्रसारित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में कुल आठ कड़ियां होंगी, जिनमें विशेषज्ञ छात्रों से बात करेंगे और उन्हें 'एग्जाम वरियर' (परिक्षा को लेकर तनाव में घिरे रहने वाले) से एग्जाम वॉरियर (तनावमुक्त होकर परीक्षा देने वाले) बनने के उपाय सुझाएंगे।
 
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा, सेलिब्रिटी पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर, सोनाली सभरवाल, ‘हेल्थ इंफ्लूएंसर’ फूड फार्मर, अभिनेता विक्रांत मैसी, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और यूट्यूबर टेक्निकल गुरु जी तथा राधिका गुप्ता भी शामिल होंगे।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि परीक्षा पे चर्चा का अगला संस्करण हाजिर है, वो भी नए और जीवंत प्रारूप में! सभी ‘एग्जाम वारियर’, उनके माता-पिता और शिक्षकों से परीक्षा पे चर्चा 2025 देखने का आग्रह करता हूं, जिसमें तनाव-मुक्त परीक्षा के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित आठ बेहद दिलचस्प कड़ियां शामिल हैं!
 
‘परीक्षा पे चर्चा’ एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के साथ बातचीत करते हैं। कार्यक्रम के दौरान, वह छात्रों के परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित सवालों के जवाब भी देते हैं।
 
छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण फरवरी 2018 में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। ‘परीक्षा पे चर्चा’ का सातवां संस्करण प्रगति मैदान के भारत मंडपम में टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया गया था, जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
edited by : Nrapendra Gupta