गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. putin gives gift fifa world cup football to trump
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (10:23 IST)

पुतिन ने ट्रंप को गिफ्ट की फीफा विश्व कप की फुटबॉल, कहा- गेंद अब आपके पाले में

FIFA World Cup
फिनलैंड में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच पहली द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस मुलाकात के बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने साझा बयान जारी किया। बयान के दौरान ही पुतिन ने ट्रंप को फीफा विश्व कप की फुटबॉल गिफ्ट की और कहा- गेंद अब आपके पाले में है। गौरतलब है कि 2026 का फुटबॉल विश्व कप अमेरिका में होना है।
 
 
पुतिन से फुटबॉल लेते ही ट्रंप मुस्कुराएं और फिर बॉल अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप की ओर उछाल दी। ट्रंप ने पुतिन को शानदार विश्व कप के लिए बधाई दी। ट्रंप ने कहा कि ये अब तक का सबसे शानदार विश्व कप था। हमारे बीच व्यापार, सेना, मिसाइल, परमाणु हथियार, चीन जैसे कई मुद्दों पर बात हो चुकी है। मुझे लगता है कि हमारे पास बहुत अच्छी संभावनाएं हैं। सच कहूं तो हमारे बीच पिछले कुछ साल बहुत अच्छे नहीं गुजरे। मुझे लगता है कि इस बातचीत के जरिए दोनों देशों के बीच असाधारण रिश्ते बनेंगे।
 
ट्रंप ने कहा कि रूस-अमेरिका का सहयोग सैकड़ों-हजारों जानें बचा सकता है। सीरिया की समस्या जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि अमेरिका-रूस के बीच ये गंभीर मुद्दा था। आपसी सहयोग से हम इसे सुलझा सकते हैं। आईएसआईएस के खिलाफ हमारे सफल अभियान का श्रेय ईरान को नहीं लेने दिया जाएगा। 
 
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने उम्मीद जताई कि अच्छी बातचीत के बाद हम एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। उन्होने कहा कि ट्रंप के साथ बातचीत को बेहद सफल और फायदेमंद कह सकता हूं। उन्हें और मुझे उम्मीद है कि हम अब एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। पुतिन ने कहा कि अभी सारी बाधाएं दूर नहीं हुई हैं, चुनौतियां बाकी हैं। हमने पहला जरूरी कदम उठा लिया है। परमाणु शक्ति संपन्न बड़े राष्ट्र होने के नाते रूस और अमेरिका के ऊपर अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें
मशहूर अभिनेत्री रीता भादुड़ी का निधन, निमकी मुखिया में निभा रही थीं दादी का किरदार