• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. France World Cup football player Legion of honor
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (00:07 IST)

FIFA WC 2018 : फ्रांस के विश्व कप विजेताओं को मिलेगा 'लीजन ऑफ ऑनर'

France
पेरिस। फ्रांस के विश्व कप विजेता खिलाड़ियों को 'लीजन ऑफ ऑनर' सम्मान प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रपति एमैन्युअल मैकरोन के कार्यालय ने सोमवार को यह ऐलान किया।
 
 
अभी समारोह की तारीख तय नहीं की गई है। यह देश के लिए असाधारण सेवा के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। फ्रांस ने जब 1998 में विश्व कप जीता था, तब भी टीम को यह सम्मान दिया गया था।
 
उस समय टीम के कप्तान रहे दिदिएर देसचैम्प्स को अब उच्चतर श्रेणी का सम्मान यानी 'लीजन नाइट' दिया जाएगा। फ्रांस की टीम पेरिस रवाना हो चुकी है जिसकी विजय परेड चैम्प्स एलिसीस पर निकाली जाएगी। (भाषा)