Punjab Congress Crisis : कैप्टन बोले- CM के रूप में मंजूर नहीं सिद्धू, पार्टी के लिए है बड़ी मुसीबत
चंडीगढ़। पंजाब में दो खेमों की कलह में कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपने पद से इस्तीफा देना। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि कुछ महीनों के भीतर तीन बार विधायकों की बैठक बुलाने के बाद उन्होंने खुद को अपमानित महसूस किया।
अपनी भावी रणनीति के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मेरे पास सभी रास्ते खुले हैं। इसके बाद कैप्टन ने एक न्यूज चैनल पर कहा कि मैं सिद्धू को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करूंगा।
उन्होंने कहा कि सिद्धू तो एक मंत्रालय भी नहीं चला पाए। सिद्धू पार्टी के लिए मुसीबत हैं। इसके बाद पद छोड़ने का फैसला किया। हालांकि इस्तीफे के बाद उन्होंने बागी तेवर दिखाते हुए स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि पार्टी जिसको चाहे मुख्यमंत्री बनाए, लेकिन वे उसे स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने पूरी जिंदगी कांग्रेस के लिए काम किया।