पुलवामा हमला सरकार की चूक,जांच नहीं होने पर दिग्विजय ने उठाए सवाल ?
पुलवामा हमले की बरसी एक ओर जहां पूरा देश हमले में शहीद हुए 40 जवानों की शहादत को नमन कर रहा है तो दूसरी ओर इस पर सियासत भी गर्मा गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले को एक बार फिर सरकार की चूक ठहराते हुए इस शर्म का विषय बताया है। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने घटना की जांच नहीं होने पर भी सवाल उठाए है।
दिग्विजय सिंह ने पुलवामा अटैक के एक साल पूरा होने पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यह भी हमारे लिए शर्म की बात है कि फियादीन हमले की सूचना होने के बाद भी हम शहीदों को नहीं बचा पाये। यह भी हमारे लिए शर्म की बात है कि ना इस पूरी घटना की जांच हुई ना किसी को दण्ड दिया गया। साफ तौर पर हमारी सरकार से चूक हुई है। शहीदों को सादर नमन।
ऐसा नहीं है कि दिग्विजय सिंह ने पहली बार पुलवामा अटैक को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ काफिले को आंतकियों ने एक विस्फोटक भरी गाड़ी को उड़ा दिया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले के बाद इस पर राजनीति भी हुई थी और दिग्विजय सिंह ने इस पूरे हमले के पीछे सरकार की चूक को जिम्मेदार ठहराया था।