शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi 3 questions on Pulwama attack
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (10:21 IST)

Pulwama attack की पहली बरसी पर राहुल गांधी ने पूछे 3 सवाल, पुलवामा हमले से किसे फायदा हुआ...

Pulwama attack की पहली बरसी पर राहुल गांधी ने पूछे 3 सवाल, पुलवामा हमले से किसे फायदा हुआ... - Rahul Gandhi 3 questions on Pulwama attack
नई दिल्ली पुलवामा हमले की पहली बरसी पर जहां देशवासी शोक में डूबे हैं और सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं वहीं नेता इस अवसर पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। राहुल ने आज सुबह ट्वीट कर 3 सवाल पूछे इसका भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने करारा जवाब दिया।  
 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए तीन सवाल किए हैं। राहुल ने कहा है कि इस हमले का सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ?
 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए तीन सवाल पूछे हैं। राहुल गांधी ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है कि इस हमले का सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ। उन्होंने पूछा है, 'इस हमले की जांच में क्या सामने आया?, बीजेपी की सरकार के वक्त में यह हमला हुआ था, सुरक्षा में हुई चूक के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया गया है?'
 
इस पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने पलटवार किया है। कपिल मिश्रा ने लिखा है, 'शर्म करो राहुल गांधी। पूछते हो पुलवामा हमले से किसका फायदा हुआ? अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा राजीव की हत्या से किसका फायदा हुआ, फिर क्या बोलोगे। इतनी घटिया राजनीति मत करो, शर्म करो।'
 
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। 
ये भी पढ़ें
सुषमा स्वराज की जयंती पर पीएम ने इस तरह उन्हें किया याद