गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Protest on CAA NRC on social media, Modi on target
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 जनवरी 2020 (14:13 IST)

क्या Narendra #मोदी_एंटीनेशनल_हैं, ट्‍विटर पर, CAA-NRC का विरोध अब सोशल मीडिया पर

क्या Narendra #मोदी_एंटीनेशनल_हैं, ट्‍विटर पर, CAA-NRC का विरोध अब सोशल मीडिया पर - Protest on CAA NRC on social media, Modi on target
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और उसके बाद भड़की हिंसा के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) लोगों के निशाने पर आ गए हैं। CAA और NRC का विरोध अब सड़कों से हटकर सोशल मीडिया पर आ गया है। इतना ही ट्‍विटर पर #मोदी_एंटीनेशनल_हैं जमकर ट्रेंड कर रहा है। इस पर 60 हजार से ज्यादा ट्‍वीट हो चुके हैं।
 
राधिका मीना ने लिखा है कि चीन इस बात से खुश है कि भारत में नरेन्द्र मोदी हैं और अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप। राधिका ने एक फोटो भी ट्‍वीट किया है, जिसमें एक अर्थी पर संविधान रखा हुआ और उसको नरेन्द्र मोदी और अमित शाह कंधा दे रहे हैं। पीछे बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा आश्चर्य से यह सब देख रही है। 
 
शालोम नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- सबसे बेकार पीएम। हम शांति, अच्छी सड़कें, महिला सुरक्षा, नौकरियां, स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी, शिक्षा, बढ़ती अर्थव्यवस्था चाहते हैं। बकवास बंद करो और अपनी विफलता के लिए दूसरों को दोष देना बंद करो।
 
अविनाश हेगड़े ने लिखा कि मोदी और भाजपा की सरकार ने जीडीपी ग्रोथ रेट, किसान आत्महत्या डाटा, नागरिकता डाटा, बेरोजगारी डाटा आदि छुपाया है। अब्दुल करीम ने लिखा है कि हमें हिन्दू राष्ट्र की जरूरत नहीं है, हमें हिन्दुस्तान चाहिए। सीएए और एनआरसी का बहिष्कार करें। 
 
वासिद रजा ने लिखा- नरेन्द्र मोदी के हर भाषण में पाकिस्तान, नेहरू, कांग्रेस और 1984 के दंगों की बात करते हैं। वे कभी भी अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, जीएसटी और नोटबंदी के बारे में कभी बात नहीं करते। 
 
असीम आफाक ने लिखा- नरेन्द्र मोदी वोटों के लिए पाकिस्तान पर हमला करते हैं। ट्रंप वोटों के लिए ईरान पर हमला करते हैं। ट्रंप चाचा कृपया मोदी की कॉपी नहीं करें। 
ये भी पढ़ें
बेहद खतरनाक है सुलेमानी पर मिसाइल बरसाने वाला अमेरिकी ड्रोन रीपर, 15 किमी ऊपर से बनाया निशाना...