• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. नरेन्द्र मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, पाकिस्तान पर चुप्पी क्यों...
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जनवरी 2020 (15:30 IST)

नरेन्द्र मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, पाकिस्तान पर चुप्पी क्यों...

PMWithFarmers |नरेन्द्र मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, पाकिस्तान पर चुप्पी क्यों...
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि कांग्रेस, उसके सहयोगी और उनके द्वारा निर्मित तंत्र भारतीय संसद के खिलाफ खड़े हैं। 
 
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर बोलते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को उनके भाग्य पर नहीं छोड़ सकते। उनकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।
 
सीएए का बचाव करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी भारत की संसद के खिलाफ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान में पूर्व में हुए अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज उठानी चाहिए। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करने से कौन-सी बात रोकती है।

उल्लेखनीय है कि नागरिकता संशोधन बिल (सीएबी) लोकसभा और राज्यसभा में पारित होकर अब नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) बन चुका है। इसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर मुस्लिम अल्पसंख्‍यकों को भारतीय नागरिकता देने का कानून बनाया गया है। इसमें वे लोग पात्र होंगे जो 2015 से पहले भारत में आए हैं।
ये भी पढ़ें
‘हम देखेंगे’ पर फैज को एंटी हिंदू बताने पर बिफरे शायर-गीतकार, जांच को बताया हुक्मरान का डर