अब तक 297 लोगों की मौत की पुष्टि: अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में अब तक 297 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में सिर्फ एक यात्री की जान बच पाई है। मृतकों में 229 लोग यात्री थे, जबकि 12 विमान के क्रू मैंबर्स थे। इसके अलावा प्लेन क्रैश करने के बाद जिस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा था वहां मौजूद 56 लोगों की भी जान चली गई है। पीएम मोदी आज घटना स्थल का दौरा करेंगे। कल गृह मंत्री अमित शाह ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया था। इस बीच विमान हादसे की जांच भी तेज हो गई है। सरकार ने जांच के लिए हाईलेवल कमिटी बनाई है। शुक्रवार को पीएम मोदी घटना स्थल पर जाएंगे। इसके पहले खबर लिखे जाने तक उनके अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने की खबर है।