मोदी के मंत्री बोले- हम तो सांप को भी दूध पिलाते हैं, ये ही कभी कभी हमें डराते भी हैं...
बेगूसराय। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हम पर प्राय: कट्टरवादी होने के आरोप लगते हैं। हमारी संस्कृति की यही उदारता है। हम लोग चींटियों को मीठा खिलाते हैं और सांप को दूध पिलाते हैं। यह अलग बात है कि कभी-कभी यही सांप हमें डराते हैं।
मोदी के मंत्री ने गुरुवार को एक धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इसके उपाय के तौर पर निजी स्कूलों में भगवद् गीता के श्लोकों और हनुमान चालीसा की चौपाइयां पढ़ाई जानी चाहिए।
सिंह ने कहा, 'मैं यहां उपस्थित लोगों से कहना चाहता हूं कि इसकी शुरुआत निजी स्कूलों से होनी चाहिए क्योंकि सरकारी स्कूलों में अगर हमने ऐसा किया तो हम पर भगवा एजेंडे को लागू करने का आरोप लगेगा।'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि ऐसा देखा गया है कि मिशनरी द्वारा चलाए जाने वाले स्कूलों में अच्छे परिवार के बच्चे पढ़ाई के मामले में तो बेहतर करते हैं, उनका करियर सफल होता है लेकिन जब वे विदेश जाते हैं तो गोमांस खाने लगते हैं। ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने उन्हें संस्कार नहीं दिए।