शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Protest in Pakistan for war against India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 अगस्त 2019 (15:57 IST)

अब भारत से 'जंग' के लिए बच्चों के साथ मैदान में उतरे मुल्ले-मौलवी

अब भारत से 'जंग' के लिए बच्चों के साथ मैदान में उतरे मुल्ले-मौलवी - Protest in Pakistan for war against India
नई दिल्ली। कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब वहां के मुल्ले-मौलवी लोगों को जिहाद के लिए भड़का रहे हैं। 
 
एएनआई के मुताबिक ये मौलवी पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर में लोगों को जिहाद के लिए उकसा रहे हैं। यहां लोगों ने भारत के खिलाफ प्रदर्शन भी किया, जिसमें छोटे बच्चों को भी शामिल किया गया। 
 
एक मौलवी वीडियो में लोगों को साफ भड़काता हुआ दिख रहा है। उनका कहना है कि जब कहीं इस्लाम कमजोर होता है तो उनके लिए जिहाद जरूरी हो जाता है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से हमारे कश्मीर भाई, बहन और माताएं प्रभावित हुई हैं। यदि आपमें लड़ने की हिम्मत नहीं है तो आप‍ शिकस्त खाएंगे। 
 
सदमे में पाकिस्तान : आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान सदमे में है। इसके साथ ही पूरी दुनिया में वह अलग-थलग पड़ चुका है। विश्व के दूसरे देशों ने साफ शब्दों में कह दिया है कि कश्मीर भारत का अंदरूनी मामला है और वे इस मामले में कोई दखल नहीं देंगे।

 
दूसरी ओर इमरान ने पाकिस्तान के लोगों से कश्मीर मामले पर एकजुटता दिखाने की अपील की है। उन्होंने गुरुवार को कहा था कि भारत के कब्जे वाले कश्मीरियों के प्रति एकता दिखाते हुए स्पष्ट संदेश दें कि सभी पाकिस्तानी उनके साथ खड़े हैं। 
ये भी पढ़ें
40000 से नीचे उतरा सोना, चांदी भी लुढ़की