शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi said, 3.64 crore people become unemployed in 5 years
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 जनवरी 2020 (11:25 IST)

नौकरी पर बात करने से कतराती है मोदी सरकार, 5 साल में 3.64 करोड़ लोग हुए बेरोजगार : प्रियंका गांधी

नौकरी पर बात करने से कतराती है मोदी सरकार, 5 साल में 3.64 करोड़ लोग हुए बेरोजगार : प्रियंका गांधी - Priyanka Gandhi said, 3.64 crore people become unemployed in 5 years
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गत 5 वर्षों में 3.64 करोड़ नौकरियां जाने से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर सोमवार को दावा किया कि इतने बड़े पैमाने पर रोजगार खत्म होने के कारण नरेन्द्र मोदी सरकार नौकरियों पर बात करने से कतराती है।
प्रियंका ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया- 'नौकरियां देने के तमाम बड़े वादों की हकीकत यही है। देश के 7 बड़े क्षेत्रों में करीब 3.50 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं।
 
उन्होंने दावा किया कि बड़े-बड़े नामों और विज्ञापनों का नतीजा है 3 करोड़ 64 लाख बेरोजगार लोग। तभी तो सरकार नौकरी पर बात करने से कतराती है।
प्रियंका ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया उसके मुताबिक देश में बीते 5 सालों में 3.64 करोड़ नौकरियां सिर्फ 7 प्रमुख क्षेत्रों में ही जा चुकी हैं। इनमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल हैं। सर्वाधिक 3.5 करोड़ नौकरियां वस्त्र उद्योग क्षेत्र की हैं।
ये भी पढ़ें
Budget Ground Report : बजट से कुलियों को भी मोदी सरकार से है अच्छे दिन की आस